युहीं लम्हें बीतते रहे,
रातें कटती रहीं
युहीं सासें चलती रहीं ।
इंतज़ार बड़ता रहा,
इंसान तड़पता रहा ...
युहीं आफ़ताब पिघलता रहा,
चांदनी चमकती रही
युहीं रागिनी गूंजती रही ।
इंतज़ार चेहेकता रहा,
इंसान बेहेकता रहा...
युहीं महफ़िलें सजती रहीं,
समाः बंधता रहा
युहीं बे-वजह धागे उलझते रहे।
इंतज़ार मचलता रहा ,
इंसान खल्ता रहा...
युहीं आहटें धीमी होती रहीं,
करवटें बदलती रहीं
युहीं सिलवटें बिगड़ती रहीं ।
इंतज़ार तैरता रहा,
इंसान डूबता रहा...
युहीं घड़ी की सूइयाँ घूमती रहीं,
वक़्त ढलता रहा
युहीं रक्त बहता रहा।
इंतज़ार थमता रहा , गलता रहा, बुझता रहा
इंसान दीवाना हो गया ...
१०.३.२०१२
my intzaar sketch done a few years back- http://13freebird.blogspot.in/2011/09/blog-post.html
रातें कटती रहीं
युहीं सासें चलती रहीं ।
इंतज़ार बड़ता रहा,
इंसान तड़पता रहा ...
युहीं आफ़ताब पिघलता रहा,
चांदनी चमकती रही
युहीं रागिनी गूंजती रही ।
इंतज़ार चेहेकता रहा,
इंसान बेहेकता रहा...
युहीं महफ़िलें सजती रहीं,
समाः बंधता रहा
युहीं बे-वजह धागे उलझते रहे।
इंतज़ार मचलता रहा ,
इंसान खल्ता रहा...
युहीं आहटें धीमी होती रहीं,
करवटें बदलती रहीं
युहीं सिलवटें बिगड़ती रहीं ।
इंतज़ार तैरता रहा,
इंसान डूबता रहा...
युहीं घड़ी की सूइयाँ घूमती रहीं,
वक़्त ढलता रहा
युहीं रक्त बहता रहा।
इंतज़ार थमता रहा , गलता रहा, बुझता रहा
इंसान दीवाना हो गया ...
१०.३.२०१२
my intzaar sketch done a few years back- http://13freebird.blogspot.in/2011/09/blog-post.html
No comments:
Post a Comment